परम पूज्य डॉ हेडगेवार जी
हिंदू जाति का सुख ही मेरा और मेरे कुटुंब का सुख है. हिंदू जाति पर आने वाली विपत्ति हम सभी के लिए महासंकट है और हिंदू जाति का अपमान हम सभी का अपमान है. ऐसी आत्मीयता की वृत्ति हिंदू समाज के रोम-रोम में व्याप्त होनी चाहिए. यही राष्ट्र धर्म का मूल मंत्र है.